होशंगाबाद।इटारसी के कीरतपुर में दुग्ध शीत केंद्र की बिल्डिंग को डिस्मेंटल किया जा चुका है, इसके बाद भी यहां दुग्ध का शीत केंद्र संचालित हो रहा है. ऐसे में यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. विभाग ने इस बिल्डिंग को बैतूल-इटारसी मार्ग पर कुक्कुट विकास की एक अन्य बिल्डिंग में स्थानांतरित करने के लिए विभाग से पत्राचार किया है, जिसकी आज तक कोई मंजूरी नहीं मिली है.
डिस्मेंटल बिल्डिंग में संचालित हो रहा है दुग्ध शीत केन्द्र, कभी भी हो सकता बड़ा हादसा - इटारसी न्यूज
इटारसी के कीरतपुर में दुग्ध शीत केंद्र की बिल्डिंग को विभाग ने डिसमेंटल घोषित कर दिया गया है, जिसके बावजूद यहां पर दुग्ध शीत केन्द्र का काम जारी है.
डिसमेंटल बिल्डिंग में संचालित हो रहा है दुग्ध शीत केन्द्र
कुक्कुट विकास निगम की बिल्डिंग में दुग्ध शीत केंद्र कई सालों से संचालित हो रहा है. इस बिल्डिंग को डिस्मेंटल घोषित कर दिया गया है. मजबूरी में दुग्ध शीत केंद्र को यहां पर संचालित करना पड़ रहा है, हालांकि यहां के अधिकारियों और कर्मचारियों का कहना है कि जल्दी ही प्रशासन से मंजूरी मिल जाएगी और उनकी बिल्डिंग दूसरी जगह शिफ्ट कर दी जाएगी.