शौचालय की राशि नहीं मिली तो महिला ने कर्मचारी को चप्पल से पीटा - होशंगाबाद थाना
जिले के सिवनी-मालवा नगर पालिका में एक महिला ने नगर पालिका के कर्मचारी की चप्पल से पिटाई कर दी. महिला का आरोप है कि शौचालय की राशि नहीं मिलने के कारण सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी लेकिन नगर पालिका के किसी कर्मचारी ने बिना निराकरण के उनके मोबाइल से शिकायत बंद करवा दी.
नगर-पालिका कर्मचारी की महिला ने चप्पल से की पिटाई
होशंगाबाद। जिले के सिवनी-मालवा नगर पालिका में एक महिला ने नगर पालिका के कर्मचारी की चप्पल से पिटाई कर दी. शौचालय की राशि नहीं मिलने से नाराज महिला ने सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद नगर-पालिका कर्मचारी ने खुद ही उसके मोबाइल से शिकायत बंद करवा दी. महिला ने सिवनी-मालवा थाने पहुंचकर उक्त कर्मचारी पर मामला दर्ज कराने हेतु आवेदन भी दिया.