होशंगाबाद। जिले के इटारसी इलाके में स्थित साड़ी की एक दुकान में चोरी का मामला सामने आया, दुकानदार ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पाया कि दुकान में काम करने वाली महिला ने ही इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. दुकान की महिला कर्मचारी चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है.
चोरी करते कैमरे में कैद हुई दुकान की महिला कर्मचारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Hoshangabad News
होशंगाबाद के इटारसी इलाके में स्थित एक साड़ी की दुकान में काम करने वाली महिला चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है.
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात
दुकान में काम करने वाली महिला पिछले करीब 20 दिनों से चोरी की वारदात को अंजाम दे रही थी. महिला दुकान में झाड़ू पोछा लगाने का काम करती थी. दुकानदार ने महिला की शिकायत इटारसी थाने में की है. पुलिस ने आरोपी महिला के पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है.