नर्मदापुरम।जिलों के पिपरिया में पति की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला शनिवार को ट्रेन के सामने आत्महत्या करने पहुंच गई. जिसे मौके पर मौजूद दो समाज सेवियों ने देखा और तत्काल अंडर ब्रिज के ऊपर रेल पटरियों पर पहुंचकर महिला को बचा लिया. परेशान महिला को समाज सेवियों ने तत्काल मंगलवारा थाने पहुंचाया गया. यहां सहायक उपनिरीक्षक गणेशाय ने महिला की काउंसलिंग की. उसे भविष्य ऐसा कदम नहीं उठाने की समझाइश भी दी गई, साथ ही रहने का आसरा ना होने पर समाजसेवी और पुलिस की मदद से महिला को वृद्ध आश्रम पहुंचाया गया. अब महिला अपना कुछ समय वृद्ध आश्रम में बिताएगी.
पति से तंग आकर आत्महत्या करने पहुंची महिला, समाज सेवियों ने बचाकर भेजा वृद्धाश्रम - नर्मदापुरम में महिला ने की आत्महत्या की कोशिश
पति की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने पहुंची महिला को समाजसेवियों ने मौके पर पहुंचकर बचाया और पुलिस की सहायता से महिला को वृद्ध आश्रम पहुंचाया.
Also Read
- कुएं में हुआ प्यार का अंत, कुएं में मिली युवक और युवती की लाश
- Gwalior News: जमानत पर छूट कर आई महिला ने की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला
समाज सेवियों ने की मदद: मौके पर महिला की मदद करने वाले सुखदेव सिंह कॉलोटी ने बताया कि महिला की बनारस में शादी हुई थी. वह पति की प्रताड़ना से तंग आकर पिपरिया में घूम रही थी. हमारे साथी विजय की दुकान पर परेशान होकर पानी मांग रही थी. उन्होंने मुझे सूचना दी लेकिन तब तक महिला अंडर ब्रिज के ऊपर रेल पटरी ऊपर सामने से आ रही ट्रेन के सामने खड़ी हो गई. हमने खोजबीन करते हुए महिला को पार्टियों पर देखा और तत्काल अंडर ब्रिज के ऊपर पहुंचकर ट्रेन आने से पहले महिला को समझा-बुझाकर पटरियों से अलग कर लिया. महिला बार-बार आत्महत्या करने की बात कह रही थी. इसके बाद उन्हें काउंसलिंग के लिए थाने लाया गया. मौके पर समाज सेवा से जुड़े कई अन्य लोग भी आ गए थे. जिन्होंने महिला की हर संभव मदद करने की बात कही है.