होशंगाबाद।खोजनपुर थाना (Khojanpur police station) क्षेत्र में एक 28 दिन की बच्ची की मौत हो गई, जिसके बाद बच्ची का पोस्टमार्टम बुधवार को जिला चिकित्सालय में बने पोस्टमार्टम में हुआ. 28 दिन की बच्चे की मृत्यु के संबंध में जब कोतवाली पुलिस को इंटीमेशन किया गया, तो थाना कोतवाली ने मर्ग कायम कर जांच में लिया. इसमें बच्ची की मृत्यु सही पाई गई. बच्चे की मां ने पुलिस को मनगढ़ंत कहानी बतायी. पुलिस ने जब सख्ताई से पूछताछ की तो मां ने हत्या (woman murdered her daughter) की बात कबूली.
पुलिस को बतायी मनगढ़ंत बात
बच्चे की मृत्यु के बाद शॉर्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद कोतवाली पुलिस ने जांच को गंभीरता से लिया. जांच में पुलिस ने 28 दिन की बच्ची की मां पूजा बर्डे पति दुर्गेश बर्डे निवासी खोजनपुर से पूछताछ की. उसने पूछताछ में बताया कि बच्ची सो रही थी. बिल्ली ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह पलंग से नीचे गिर गई. इसके बाद बच्ची की मौत हो गई.
सख्ताई से पूछताछ के बाद महिला ने कबूला
पुलिस (crime in hoshangabad) को जब इस बात पर भरोसा नहीं हुआ, तो उसने कड़ाई से पूछताछ की. इस दौरान महिला ने हत्या की बात कबूली. महिला ने कहा कि वह बच्ची को पालने में असमर्थ थी, जिसके कारण उसने 28 दिन बाद उसकी हत्या कर दी. बता दें कि आरोपी महिला के कुल 4 बच्चे हुए, जिसमें बड़ा लड़का 5 वर्ष, छोटी लड़की की पूर्व में मृत्यु हो गई, तीसरी लड़की डेढ़ साल की एवं छोटी लड़की 28 दिन की होना बताया गया. आरोपी महिला कमजोर थी उसे खून की कमी हो गई. उसे बच्चों को पालने में परेशानी का सामना करना पड़ा रहा था, जिसके चलते महिला ने इस बात को कबूला की नवजात बच्ची का उसने गला घोट कर हत्या कर दी थी.