मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

RPF जवान पर एक महिला ने लगाए गंभीर आरोप, कहा: बिना महिला कांस्टेबल के ली गई तलाशी, छीने गए पैसे - RPF जवान

इटारसी: ट्रेनों में चना ककड़ी बेचने वाली एक महिला ने इटारसी के RPF जवान पर गंभीर आरोप लगाए हैं, महिला का कहना है कि उसके साथ बदसलूकी की गई, और उसके पैसे तक छीन लिए गए.

Woman made serious allegations against RPF jawan
पीड़ित महिला

By

Published : Oct 3, 2020, 4:00 PM IST

होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में ट्रेनों में चना ककड़ी बेचने वाली एक महिला ने इटारसी के आरपीएफ जवान पर मारपीट का आरोप लगाया है. महिला उसके साथ बदसलूकी और बिना महिला कांस्टेबल के उसे रात भर थाने में रखने का भी आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि इस दौरान गलत नीयत से उसकी तलाशी भी ली गई. हालांकि शिकायत के बाद आरपीएफ थाना जांच में जुट गया है.

महिला ने आरपीएफ जवान पर लगाए गंभीर आरोप

बताया जा रहा है महिला जबलपुर की रहने वाली है, और ट्रेनों में चना और ककड़ी बेचने का काम करती है. महिला बैंगलोर पटना एक्सप्रेस में चना बेचते हुए इटारसी जंक्शन तक पहुंची थी. उसने बताया कि यहां आरपीएफ कांस्टेबल आमिर बामने ने उसके बाल पकड़े, और जबरदस्ती उसे प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बने आरपीएफ थाने ले गया, यहां पर उसके साथ मारपीट की और तलाशी लेकर साढ़े नौ सौ रूपए भी निकाल लिए.

महिला के मुताबिक उसे रात भर थाने में रखकर दूसरे दिन भोपाल रेलवे कोर्ट में पेश किया गया. जहां उसे दस दिन की सजा सुनाई गई. सजा काटने के बाद पीड़ित महिला ने जीआरपी थाना पहुंचकर, थाना प्रभारी बीएस चौहान से आरपीएफ कांस्टेबल के खिलाफ लिखित शिकायत की है. पीड़ित महिला के अनुसार जेल भेजने के पहले उसका स्वास्थ्य परीक्षण भी नहीं कराया गया. हलांकि आरोपी आमिर बामने ने महिला पर लगाए सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details