मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद: प्रसव के बाद महिला हुई कोरोना संक्रमित, नवजात को भेजा नानी के पास

होशंगाबाद में एक मां को कोरोना संक्रमित होने के चलते अपने नवजात बच्चे से दूर होना पड़ा, वहीं बच्चे को मां से दूर उसकी नानी के घर भेज दिया गया है. बच्चा कोरोना पॉजिटिव नहीं है.

hoshangabad
hoshangabad

By

Published : Jul 8, 2020, 3:22 PM IST

होशंगाबाद। कोरोनावायरस के इस संक्रमण काल में लोगों को तरह-तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में दुनिया में आते ही एक नवजात को अपनी मां से बिछड़ना पड़ा है, कारण मां का कोरोनावायरस से पीड़ित होना है.

होशंगाबाद के सोहागपुर में बंगाली कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय गर्भवती महिला अपने पति के साथ दिल्ली से बैतूल आ रही थी तभी उसे विदिशा के नजदीक ट्रैन में प्रसव पीड़ा हुई, पति महिला को भोपाल के सुल्तानिया अस्पताल में ले गया और महिला ने बच्ची को जन्म दिया, जन्म के बाद ही जांच में महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गई. मां की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद नवजात को उससे अलग कर दिया गया, क्योंकि नवजात कोरोना पॉजिटिव नहीं है और पिता भी कोरोना से संक्रमित नहीं हुआ है.

नवजात शिशु के स्वास्थ्य होने के चलते उसे मां अस्पताल प्रबंधन द्वारा एहतियात के तौर पर नानी के घर सुहागपुरा भेज दिया है. मां के आंचल से दूर नवजात को नानी और पूरे परिवार का दुलार मिला है. प्रसूता की मां ने बताया कि बच्चे को छोड़ने के लिए हॉस्पिटल से देर रात एंबुलेंस आई हॉस्पिटल के भी दो कर्मचारी पूरी मस्तैदी के साथ घर तक बच्चे को छोड़कर गए हैं.

बच्चे का चेहरा हल्का पीला नजर आने पर एसडीएम वंदना जाट ने बच्चे की पीलिया के जांच के साथ ही सुनिश्चित उपचार करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए गए हैं, जिस पर बीएमओ द्वारा बच्चे की जांच कर परिवार के 11 सदस्यों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है और लगातार बीएमओ द्वारा बच्चा सहित परिवार की निगरानी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details