मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाई में धक्का दे पति को उतारा मौत के घाट, प्रेमी के साथ पत्नी गिरफ्तार - होशंगाबाद न्यूज

पचमढ़ी के नजदीक मौत की खाई कही जाने वाली देवना दर्शन खाई से एक व्यक्ति को नीचे गिरा कर हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है, इस मामले में पुलिस को एक माह बाद सफलता हाथ लगी.

Wife murdered her husband in hoshangabad
खाई में धक्का दे पति को उतारा मौत के घाट

By

Published : Apr 13, 2020, 9:11 PM IST

होशंगाबाद। पिपरिया पुलिस ने एक माह पहले देवना दर्शन खाई में हुई हत्या की गुत्थी सुलझा ली है, मामले में पुलिस ने एक माह बाद खुलासा करने में सफलता हासिल की कर ली है, जिसमें मृतक की पत्नी के साथ ही उसके प्रेमी के अलावा एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है और इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया.

खाई में धक्का दे पति को उतारा मौत के घाट

पुलिस लगातार सर्चिंग कर कॉल रिकॉर्ड के आधार जांच कर रही थी. जांच में पता चला कि उत्तम की पत्नी का किसी दूसरे व्यक्ति के साथ से अवैध संबंध हैं, इसके बाद उस पत्नी से पूछताछ की गई तो पता चला की उसके अवैध संबंध उसके पति को पसंद नहीं थे, इसे लेकर उनके बीच विवाद होता रहता था. इसलिए उसने प्रेमी और एक साथी के साथ मिलकर शराब नशे में उसे खाई से गिरा दिया.

घटना तीन मार्च को घटी थी जब किसी ने उत्तमलाल श्रीवास को किसी ने पचमढ़ी के नजदीक मौत की खाई कही जाने वाली देवना दर्शन खाई से नीचे गिराकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद मृतक की पत्नी ने ही थाने में उसके गुमशुदगी की शिकायत की थी. घटना के बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details