होशंगाबाद। हरिद्वार में हर की पौड़ी पर बने विशाल घंटाघर को तो हम सभी ने देखा ही है. लेकिन यहां महाशिवरात्रि से आरंभ हो रहे शाही स्नान के पूर्व कुंभ के समय निर्धारण की गणना की विधि समझाने के लिए नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने एक नदी के किनारे घड़ी लगाई. उसमें घंटे के कांटे पर जुपिटर तो वहीं मिनट के कांटे पर सूर्य परिक्रमा को करते दिखाया है. उन्होंने यह भी बताया कि हर 12 साल में आने वाला कुंभ इस बार 11वें वर्ष में ही क्यों आ गया.
- हर 12 वर्ष में गृह बदलते है अपनी दिशा
कुंभ घड़ी के चलित मॉडल की मदद से सारिका ने जानकारी दी कि आमतौर पर हर 12 वर्ष बाद किसी एक स्थान पर लगने वाले कुंभ का निर्धारण आकाश में दिखने वाले बृहस्पति (जुपिटर) और सूर्य की स्थिति के आधार पर तय होता है. जिस प्रकार किसी घड़ी में घंटे और मिनट के दो कांटे समय तय करते हैं. इसके 12 घंटे बाद कांटे अपनी पहली अवस्था में आ जाते हैं. ठीक इसी प्रकार लगभग हर 12 वर्ष बाद जुपिटर और हर 12 माह बाद सूर्य आकाश में अपने पहले स्थान पर आ जाता है. इनके 12 वर्ष बाद लौटकर अपने स्थान पर आने पर हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन और नासिक के कुंभ को तय किया गया था.
हरिद्वार कुंभ : महाशिवरात्रि आज, शाही स्नान के लिए उमड़ा जनसैलाब
- हरिद्वार में कुंभ के संयोग