मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जब पर्यटकों को रोड पर दिखा टाइगर... - Hoshangabad news

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी पर निकले पर्यटकों को रोड पर टाईगर दिखा, जिससे वे रोमांचित भी हुए साथ ही थोड़ा डर भी गए.

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, Satpura Tiger Reserve, पर्यटकों को रोड पर दिखा टाइगर, टाइगर
टाइगर

By

Published : Nov 26, 2019, 6:32 PM IST

होशंगाबाद। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के सामने उस समय टाइगर आ गया जब वह जंगल की सफारी पर निकले हुए थे. अचानक जिप्सी के सामने से गुजर रहे टाइगर को देखकर जहां एक ओर सैलानी खुश हुए, तो कई सैलानी डर भी गए.

टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को रोड पर दिखा टाइगर
इस दौरान करीब 1 मिनट तक टाइगर वहां घूमता रहा. वहां जिप्सी में बैठे कई पर्यटक रोमांचित हो गए तो कई सहम भी गए. जंगल सफारी के दोनों ओर टाइगर गुजरते समय जिप्सी को रोक दिया गया और पर्यटक शांत रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details