होशंगाबाद। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के लिए एफएक्यू गुणवत्ता के गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. जिले में गेहूं पंजीयन के लिए 132 केन्द्र बनाए गए हैं. इन केन्द्रों पर किसान अपना पंजीयन 25 जनवरी से 20 फरवरी तक करा सकेंगे. जिला आपूर्ति नियंत्रक ने जानकारी दी है कि इस वर्ष भी किसान पंजीयन को भू अभिलेख के डेटा बैस पर आधारित किया गया है.
रबी विपणन मौसम वर्ष 2021-22 में कृषकों के पंजीयन के लिए गिरदावरी किसान एप, कियोस्क कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्रों पर गिरदावरी किसान एवं समिति स्तर पर स्थापित 132 पंजीयन केन्द्रों पर पंजीयन की सुविधा दी गई है.
होशंगाबाद जिले में 132 केंद्रों पर कल से शुरू होगा गेहूं खरीदी का पंजीयन
रबी विपणन मौसम वर्ष 2021-22 में कृषकों के पंजीयन के लिए गिरदावरी किसान एप, कियोस्क कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्रों पर गिरदावरी किसान एवं समिति स्तर पर स्थापित 132 पंजीयन केन्द्रों पर पंजीयन होगा.
असंवैधानिक रूप से समर्थन मूल्य का लाभ न लिया जा सके, इस बात को ध्यान में रखते हुए सिकमी, बटाईदार के सिकमी, बटाईदार के रबी विपणन मौसम 2021-22 में पंजीयन के लिए आवेदनकर्ताओं के उपयोग हेतु अधिकतम अनुबंधित रकबा 5 हेक्टेयर से ज़्यादा नहीं होगा. अनुबंध की एक प्रति पंजीयन कराने वाले व्यक्ति को कृषक द्वारा संबंधित तहसीलदार को उपलब्ध करानी होगी. पंजीयन के समय सिकमी, बटाईदार के साथ मूल भू-स्वामी के आधार नम्बर की जानकारी भी ली जाएगी. बता दें कि रबी विपणन वर्ष 2021-22 में किसान अपना पंजीयन 15 फरवरी 2021 तक करा सकेंगे.