होशंगाबाद।प्रदेश भर में लगातार बढ़ रही ठंड के कारण जहां लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं प्रदेश के अकेले हिल स्टेशन पचमढ़ी में ठंड के कारण बर्फ तक जम गई है. हालांकि ये मौसम सैलानियों को खूब लुभा रहा है और वे इसका जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि ठंड और बर्फ जमने के कारण ऐसा लग रहा है कि वे पचमढ़ी में नहीं, बल्कि मनाली में हैं.
पचमढ़ी में जमी बर्फ, मौसम हुआ सुहाना - होशंगाबाद न्यूज
उत्तर भारत से आ रही लगातार सर्द हवाओं के कारण प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में ओस बर्फ के रूप में जम गई है. शीतलहर के कारण दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
![पचमढ़ी में जमी बर्फ, मौसम हुआ सुहाना weather became pleasant due to frozen snow in Pachmarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5671106-thumbnail-3x2-img.jpg)
उत्तर भारत से आ रही लगातार सर्द हवाओं के कारण पचमढ़ी में ओस बर्फ के रूप में जम गई है. शीतलहर के कारण दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बीती रात पचमढ़ी का न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री दर्ज किया गया. इस कड़कड़ाती ठंड में मैदानी इलाकों में सुबह के समय बर्फ जमी दिखी. वहीं झीलों के किनारे और मैदानों में बर्फ की चादर बिछी हुई नजर आई.
पचमढ़ी में पिछले 24 घंटे में 2.4 डिग्री की तापमान में गिरावट हुई है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार कुछ दिन और शीतलहर का दौर जारी रहेगा, जिससे तापमान में यूं ही गिरावट देखने को मिल सकता है.