मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध खनन रोकने के लिए प्रशासन सख्त, जेसीबी से खुदवाये रेत परिवहन के रास्ते

होशंगाबाद में अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ प्रशासन नकेल कसने को तैयार हो गया है. अवैध परिवहन होने वाले रास्तों पर गहरे गड्ढे खोदकर मार्ग खराब किया जा रहा है.

administration team
जेसीबी से खुदाई करती प्रशासन की टीम

By

Published : Jul 1, 2020, 7:08 PM IST

होशंगाबाद।तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त रेत के घाटों से लगातार रेत का अवैध उत्खनन जारी था. जिसको रोकने को लेकर जिले के सिवनी मालवा तहसील अंतर्गत आने वाली नर्मदा नदी के घाटों पर लगातार रेत उत्खनन की शिकायतें मिलने पर राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग ने माफिया पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. खनिज विभाग द्वारा रेत माफियाओं पर कार्रवाई न करने पर पुलिस द्वारा रेत खदानों पर दबिश दी जा रही है. साथ ही जिस रास्ते से रेत से भरे वाहन आते जाते हैं वहां जेसीबी से खुदाई कर रास्ता खराब किया जा रहा है.

एसडीएम डीएन सिंह के द्वारा आदेश भी जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि होशंगाबाद जिले की सिवनी-मालवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्वाडी, बावरीघाट, लोखरतलाई, रानीपुर, गंजाल, डिमावर, डेठी से अवैध उत्खनन की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. जिससे अवैध उत्खनन को दृष्टिगत रखते हुये तमाम नदी क्षेत्र से लगे हुये एक किलोमीटर की परिधि में जेसीबी उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जाता है. प्रतिबंधित क्षेत्र में कृषि कार्य व अन्य शासकीय निर्माण कार्य संबंधी गतिविधियों में जेसीबी की आवश्यकता होने पर संबंधित जेसीबी संचालक द्वारा कार्य प्रारंभ करने के पूर्व इस कार्यालय से अनुमति प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे. यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा.

जिसके बाद से ही नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा और नायब तहसीलदार नीलेश पटेल के द्वारा नर्मदा नदी के अलग-अलग घाटों पर जाकर जेसीबी से रेत घाट पर जाने वाले रास्तों की खुदाई कर दी गई है. जिससे अवैध उत्खनन को रोका जा सके. वहीं अब प्रशासन के द्वारा शासकीय नुमाइंदों की घाट पर ड्यूटी लगाने की तैयारी भी प्रशासन कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details