मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्मदा को बचाने के लिए कांग्रेस का जल सत्याग्रह - Hoshangabad news

नर्मदा नदी में हो रहे अवैध उत्खनन, फर्टिलाइजर, गंदे नालों का पानी नर्मदा में मिलने से नर्मदा प्रदूषित हो रही है. इसे लेकर आज कांग्रेसियों ने विरोध स्वरुप जल सत्याग्रह किया और राज्य सरकार पर निशाना साधा.

Congress of water satyagraha
कांग्रेस का जल सत्याग्रह

By

Published : Jan 24, 2021, 10:10 PM IST

होशंगाबाद।प्रदेश कांग्रेस कमेटी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आह्वान पर जल सत्याग्रह हुआ. नर्मदा नदी में हो रहे अवैध उत्खनन, फर्टिलाइज़र, गंदे नालों का पानी नर्मदा नदी में मिलने से नर्मदा प्रदूषित हो रही है. जिसके कारण जल सत्याग्रह नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया. नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय सैनी के नेतृत्व में आज होशंगाबाद के पोस्ट ऑफिस घांट पर कांग्रेसियों द्वारा नर्मदा नदी में खड़े होकर करीब दो घंटे जल सत्याग्रह किया किया गया.

नर्मदा को बचाने के लिए कांग्रेस का जल सत्याग्रह

कांग्रेसियों ने राज्य सरकार एवं क्षेत्रीय दबंगों पर आरोप लगाया कि नर्मदा किनारे बाड़ी लगाकर अवैध उत्खनन किया जा रहा है. कांग्रेस नेता के मुताबिक भू वैज्ञानिकों का कहना हैं के अवैध उत्खनन को यदि रोका नहीं गया तो, आने वाले समय मे नर्मदा नदी के किनारों पर भूकंप के झटके आएंगे. हमारा आंदोलन राजनैतिक आंदोलन नहीं है. यह आंदोलन किसी समुदाय या पार्टी विशेष नहीं है. कांग्रेस पार्टी हर उस व्यक्ति के साथ है, जो नर्मदा नदी को प्रदूषण मुक्त कराना चाहता है.

जल सत्याग्रह में नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय सैनी, पूर्व एनएसयूआई प्रदेश महामंत्री विकल्प डेरिया, शिवराज चंदरौल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मीना वर्मा, एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details