मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लगातार बारिश से तवा डैम का जलस्तर बढ़ा, 1143.30 फीट तक पहुंचा पानी - hosnagabad news

लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. जिसके चलते इटारसी के तवा डैम में जल स्तर बढ़ गया है.

Water level increased of Tawa Dam
तवा डैम का बढ़ा जलस्तर

By

Published : Aug 15, 2020, 12:38 PM IST

होशंगाबाद। जिले में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. जिसके चलते इटारसी के तवा डैम में पानी आने की रफ्तार तेज हो गयी है. यहां हर घंटे दो पाइंट पानी बढ़ रहा है. आज तवा बांध लगभग 45 फीसदी भर गया है, जबकि कल यह 35 प्रतिशत था. यानी 24 घंटे में तवा डैम के पानी में दस फीसदी का इजाफा और हो गया है. बीते 24 घंटे में लगभग छह फीट पानी बढ़ा है.

तवाडेम का बढ़ा जलस्तर
तवा परियोजना के एसडीओ ने बताया कि केचमेंट एरिया और तवा बेसिन में हो रही बारिश से तवा डैम की जलराशि में बढ़ोतरी हो रही है और हर घंटे दो पाइंट पानी बढ़ रहा है. बारिश होती रही और इसी रफ्तार से पानी बढ़ा तो तवा बांध लबालब हो सकता है, हालांकि यह 15 अगस्त के गवर्निंग लेबल 1160 से अभी लगभग 17 फीट कम है.

जिले बैतूल में लगातार हो रही बारिश के चलते सारनी क्षेत्र में तवा नदी पर बने सतपुड़ा डैम के 7 गेट दो-दो फीट तक खोले दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details