मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Heavy Rain Narmadapuram MP रपटे पर आया अचानक पानी, मंझधार में फंसी कार बही, मुश्किल से बची तीन लोगों की जान - मुश्किल से बची तीन लोगों की जान

मध्यप्रदेश में बारिश और बाढ़ का प्रकोप भले ही कम हो गया हो लेकिन नदी, नालों और रपटे को पार करने में काफी सावधानी की जरूरत है. नर्मदापुरम में सोमवार को ऐसा ही बड़ा हादसा टल गया. तीन लोग कार से एक रपटा पार कर रहे थे. इस दौरान बारिश होने लगी और रपटे पर पानी का प्रवाह बढ़ गया. कार सवार ने इसके बाद भी रपटे को पार करने के लिए कार उतार दी. कार बहने लगी. किसी प्रकार तीनों ने कार से कूदकर जान बचाई. कार बह गई और काफी दूर जाकर फंस गई. Water flow on bridge, car drowned Narmadapuram MP, Three people survived, Big accident averted

Heavy Rain Narmadapuram MP
मंझधार में फंसी कार बही

By

Published : Aug 29, 2022, 8:01 PM IST

नर्मदापुरम।सोमवार को हुई एक घंटे की तेज बारिश एक कार को बहा ले गई. गनीमत यह रही कि कार में बैठे लोग इस घटना में सुरक्षित हैं. तिलक सेंदुर की हंस गंगा नदी के रपटे को पार करते समय बारिश के तेज बहाव में कार बहने लगी. इस दौरान एक परिवार के तीन लोगों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई. ये लोग सोमवार को भोलेनाथ के मंदिर तिलक सेंदुर दर्शन के लिये गये हुये थे.

मंझधार में फंसी कार बही

कार 500 मीटर बह गई :कार से तीन लोग दर्शन करके लौट लौट रहे थे कि अचानक बारिश शुरू हो गई. इस दौरान पहाड़ का पानी रपटे पर आ गया. कार को रपटे से निकालते समय वह तेज बहाव में बहने लगी. इसी बीच कार में बैठे तीन लोग फंस गए. किसी प्रकार तीनों लोग कार से बाहर निकाले और अपनी जान बचाई. लेकिन कार पानी के तेज बहाव में 500 मीटर बहकर फंस गई.

मंझधार में फंसी कार बही

बाढ़ में फंसे 25 लोगों को रेस्क्यू टीम ने बचाया, देखें वीडियो

पुलिस ने दी जानकारी :इस संबंध में पथरोटा थाना प्रभारी प्रवीण चौहान का कहना है कि पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और कार निकालने का कार्य किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि कार किसकी है. कितने लोग कार में थे और कहां के हैं, कौन हैं. इसकी जानकारी ली जा रही है. अभी भी यह स्पष्ट नहीं हुआ है. पूरी जांच के बाद वास्तविक स्थिति का पता चल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details