होशंगाबाद। जिले के इटारसी तहसील में वार्ड नंबर 16 के रहवासियों ने आज एक अनूठा प्रयोग किया है. रहवासियों ने अपनी समस्या का हल निकालने के लिए गांधीगिरी का सहारा लिया. जब नगर पालिका के अधिकारी उनकी समस्या सुनने वार्ड पहुंचे तो सभी ने फूल लेकर अपनी समस्या बताई.
वार्डवासियों ने नगर पालिका अधिकारी को गुलाब का फूल देकर जताया विरोध, समस्याएं भी बताईं
होशंगाबाद के इटारसी में वार्ड नंबर 16 के रहवासियों ने नगर पालिका अधिकारी को गुलाब का फूल देकर अपनी समस्याएं बताई.
वार्ड क्रमांक 16 सोना सावरी नाका जाटव मोहल्ला में युवा कांग्रेस नेता अमित कापरे के नेतृत्व में दर्जनों वार्ड वासियों ने अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा करने के लिए नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ शांतिपूर्वक विरोध किया. वार्ड वासियों की मांग थी कि ऐसे जनहित के कार्य जो मामूली लागत से विगत नगर पालिका परिषद में किए जा सकते थे उन्हें आधा अधूरा छोड़ दिया गया है. वार्ड वासियों ने अपने विरोध का प्रदर्शन नगरपालिका इंजीनियर संतोष बैस को गुलाब के फूल भेंट देकर किया.
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता अमित कापरे ने कहा कि इस संदर्भ में पिछले 8 सालों से लगातार प्रदर्शन और ज्ञापनों के माध्यम से नगर पालिका को इन छोटी-छोटी समस्याओं के बारे में अवगत कराते रहे हैं.