होशंगाबाद। लोकसभा चुनाव के पांचवें और मध्यप्रदेश के दूसरे चरण में सोमवार को प्रदेश 7 संसदीय सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. सुबह से मतदाता लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है. लेकिन ईवीएम में खराबी के कारण मतदाताओं को करीब 2 घंटे कर का इंतजार करना पड़ा.
EVM खराब होने से 2 घंटे बाद शुरू हुआ मतदान, जमीन पर बैठकर इंतजार करते रहे मतदाता - Voting started after 2 hours after EVM was bad
होशंगाबाद के दयपुरा विधानसभा के मतदान क्रमांक 169 और पूर्व विधायक के ग्राम कोटपार में मतदान क्रमांक 65 की एक मशीन खराब होने पर मतदाताओं को करीब 2 - 2 घंटे खड़े रहे कर इंताकर करने पड़ा. जिसके बाद सवा 9 बजे मतदान शुरू हो सका.
EVM खराब होने से 2 घंटे बाद शुरू हुआ मतदान
लोकसभा के उदयपुरा विधानसभा के मतदान क्रमांक 169 और पूर्व विधायक के ग्राम कोटपार में मतदान क्रमांक 65 की एक मशीन खराब होने पर मतदाताओं को करीब 2 - 2 घंटे खड़े रहे कर इंताकर करने पड़ा. जिसके बाद सवा 9 बजे मतदान शुरू हो सका. लेकिन फिर भी मतदाताओं का उत्साह कम नहीं हुआ.