मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विश्व हिंदू परिषद ने सड़कों पर घूमती गौवंश के संरक्षण को लेकर सौंपा ज्ञापन - गौवंश के संरक्षण को लेकर सौंपा ज्ञापन

सिवनी मालवा में विश्व हिंदु परिषद और बजरंग दल ने आवारा पशुओं का संरक्षण किए जाने के लिए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है, संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Vishwa Hindu Parishad
विश्व हिंदू परिषद ने सड़कों पर घूमती गौवंश के संरक्षण को लेकर सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 7, 2020, 12:19 AM IST

होशंगाबाद।जिले के सिवनी मालवा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने आवारा गायों के के लिए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. प्रवीण अवस्थी ने बताया कि इन दिनों बारिश के चलते नगर में गोवंश सड़कों पर घूमने पर मजबूर है, जिससे वे दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी भूमि को ग्रामीणों के कब्जे से लेकर गौशाला बनाई जा सकती है. वहीं सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों को गोवंश रखने के लिए पशु शेड बनाकर दिए थे, लेकिन ग्रामीणों ने उन गोवंश के शेडो में अपने सामान ग्रहस्थी के समान रख लिए है और गोवंश को बाहर रहने पर मजबूर कर दिया है.

प्रशासन को ऐसे पशुमालिकों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करनी चाहिए. बजरंग दल का कहना है कि यदि उनकी मांगों को लेकर जल्द ही विचार नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details