मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद: विश्व हिंदू परिषद ने की पशु बाजार बंद करने की मांग - MPNews

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार निलेश पटेल को सौंपा है. जिसमें उन्होंने पशु बाजार बंद करने की मांग की है.

पशु बाजार बंद करने की मांग

By

Published : Jun 13, 2019, 9:02 AM IST

होशंगाबाद। जिले के सिवनी मालवा नगर पालिका परिषद में लगने वाला पशु बाजार धीरे-धीरे प्रशासन की गले की फांस बनता जा रहा है. नागरिक मोर्चा पशु बाजार को बंद करने के लिए मैदान में उतर चुका है. उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इसे बंद किया जाएं

पशु बाजार बंद करने की मांग

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार निलेश पटेल को सौंपा है. जिसमें उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा लगने वाला पशु बाजार बड़े पैमाने पर गोवंश को कत्लखाने भेजा जाता है. दलालों द्वारा गोवंश को पैदल मार्ग एवं गाड़ियों में निर्ममता पूर्व भरकर निकासी की जा रही है. जिससे क्षेत्र में अशांति का माहौल है. बैल बाजार के कारण रहटगांव में एक गौ रक्षक की हत्या हुई थी हिंदू समाज की जन भावनाओं को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद के द्वारा इस बाजार को तत्काल बंद किया जाने की मांग की गई है.

विश्व हिंदू परिषद के समरसता प्रमुख शिव सिंह राठौर ने बताया कि पशु बाजार के कारण जो अराजकता का माहौल बना हुआ है, बैल बाजार को बंद करके उस पर पूर्ण विराम लगाया जाना चाहिए एवं पशुधन की निकासी बंद की जाना चाहिए उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, कि यदि सात दिवस में पशु बाजार को बंद नहीं किया जाता है तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details