मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध वेंडर से आरपीएफ आरक्षक द्वारा मारपीट, वीडियो हुआ वायरल - Viral Video

वेंडर के साथी द्वारा आरक्षक से हो रही कहासुनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिस पर आरपीएफ कमांडेंट कार्रवाई की बात कर रहे हैं.

वीडियो हुआ वायरल

By

Published : Apr 14, 2019, 2:51 PM IST

होशंगाबाद/इटारसी। दो दिन पहले एक अवैध वेंडर की आरपीएफ आरक्षक ने पिटाई की थी. जिसके बाद वेंडर के साथी द्वारा आरक्षक से हो रही कहासुनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद आरपीएफ कमांडेंट मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

वीडियो हुआ वायरल

इटारसी रेल जंक्शन पर अवैध वेंडर और रेल सुरक्षा एजेंसियों का गठबंधन पुराना है. इनके बीच विवाद भी होते रहते हैं. आए दिन इनसे जुड़े किस्से सामने आते रहते हैं, जिस पर समय-समय पर कार्रवाई भी होती है. आरपीएफ प्रभारी हेतराम महावर, एसपी सिंह जैसे कई निरीक्षक अवैध वेंडर्स के चक्कर में ही नपे हैं. इसके बावजूद यहां अवैध वेंडरों का खेल लगातार चलता रहता है.

गुरुवार को भी घर जा रहे आरपीएफ आरक्षक जगदीश भदौरिया को अवैध वेंडर नीतेश चौरसिया और उसके साथी मनोज भेंडे तिवारी ने रास्ते में रोककर अपने जख्म दिखाते हुए पहले धौंस-धपट की. फिर दो हजार रुपए छीनने का आरोप लगाते हुए उसे धमकाया. इससे जुड़ा वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें आरपीएफ कांस्टेबल पर लगाया पैसे लेने का आरोप लगा हैं. वहीं अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी.

नोट: ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्ठी नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details