होशंगाबाद/इटारसी। दो दिन पहले एक अवैध वेंडर की आरपीएफ आरक्षक ने पिटाई की थी. जिसके बाद वेंडर के साथी द्वारा आरक्षक से हो रही कहासुनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद आरपीएफ कमांडेंट मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
इटारसी रेल जंक्शन पर अवैध वेंडर और रेल सुरक्षा एजेंसियों का गठबंधन पुराना है. इनके बीच विवाद भी होते रहते हैं. आए दिन इनसे जुड़े किस्से सामने आते रहते हैं, जिस पर समय-समय पर कार्रवाई भी होती है. आरपीएफ प्रभारी हेतराम महावर, एसपी सिंह जैसे कई निरीक्षक अवैध वेंडर्स के चक्कर में ही नपे हैं. इसके बावजूद यहां अवैध वेंडरों का खेल लगातार चलता रहता है.