मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन, प्रशासन ने दुकानों से वसूला 4 हजार का जुर्माना - सहायक राजस्व निरीक्षक विकास बाघमारे

होशंगाबाद में अनलॉक 1.0 में बाजारों में सभी नियमों का पालन हो रहा है या नहीं इसका निरीक्षण करने नगर पालिका के अमले ने बाजार का दौरा किया. वहीं नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई.

Municipality team during action
कार्रवाई के दौरान नगरपालिका की टीम

By

Published : Jun 13, 2020, 9:01 PM IST

होशंगाबाद। इटारसी नगर पालिका के राजस्व अमले ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नेतृत्व में लगातार दूसरे दिन भी बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान जो लोग सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई. अनलॉक 1.0 में कुछ नियमों के साथ शासन ने बाजार में दुकानें खोलने के लिए अनुमति दी है. लेकिन बाजारों में गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

सीएमओ चंद्रप्रकाश राय के नेतृत्व में सहायक राजस्व निरीक्षक विकास बाघमारे और अन्य दल ने दूसरे दिन बाजार की करीब 17 दुकानों पर जुर्माना भी लगाया गया. लगभग चार हजार रूपए की वसूली इन दुकानों से की गई.

पहले दिन नगर पालिका का अमला जुर्माने की कार्रवाई करने निकला तो दूसरे दिन काफी लोग अलर्ट दिखे. सीएमओ के मुताबिक करीब सवा सौ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने मास्क तो लगाया था, लेकिन वो भी ठीक से नहीं लगाया था. इस दौरान शहर के सैलूनों का भी निरीक्षण किया गया. हालांकि सैलून की दुकानों में नियमों का पालन होता दिखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details