होशंगाबाद। जबलपुर रेल खंड के सोनतलाई और बागरा तवा के बीच रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण का कार्य किया जाना है, कार्य के चलते भोपाल-इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है. ये ट्रेन पिपरिया इटारसी के बीच निरस्त रहेगी.
13-14 फरवरी को विंध्याचल एक्सप्रेस आंशिक रूप से रद्द, दोहरीकरण का चल रहा काम - होशंगाबाद न्यूज
जबलपुर रेल खंड के सोनतलाई और बागरा तवा के बीच रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण का कार्य किया जाना है. जिसके चलते भोपाल इटारसी भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है. ये ट्रेन पिपरिया इटारसी के बीच निरस्त रहेगी.
![13-14 फरवरी को विंध्याचल एक्सप्रेस आंशिक रूप से रद्द, दोहरीकरण का चल रहा काम Vindhyachal Express partially canceled](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6062028-thumbnail-3x2-mmm.jpg)
विंध्याचल एक्सप्रेस आंशिक रूप से निरस्त
विंध्याचल एक्सप्रेस आंशिक रूप से निरस्त
13 फरवरी को भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस पिपरिया-इटारसी स्टेशनों के मध्य निरस्त रहेगी और भोपाल से पिपरिया स्टेशनों के मध्य चलाई जाएगी. वहीं कल 14 फरवरी को इटारसी भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस इटारसी-पिपरिया स्टेशनों के बीच निरस्त रहेगी और पिपरिया से भोपाल स्टेशनों के बीच चलाई जाएगी.