होशंगाबाद।जादू-टोने के शक में इटारसी के पथरोटा गांव के नयाखेड़ा में एक ग्रामीण को गांव के कुछ लोग बाहर करने पर आमादा हैं. पीडित ने इसकी शिकायत पथरोटा पुलिस के अलावा इटारसी और होशंगाबाद पुलिस से भी की है. ग्रामीणों के कहने पर उक्त व्यक्ति ने मंदिर में जाकर शपथ भी ली है, लेकिन ग्रामीणों को संतुष्ट नहीं कर सका है. कुछ लोग रात को शराब के नशे में इसके घर जाकर गांव छोड़ने के लिए धमका रहे हैं.
जादू-टोने के शक में युवक को गांव छोड़ने की धमकी, पुलिस ने किया मामला दर्ज - Witchcraft suspicion
होशंगाबाद जिले के इटारसी में एक व्यक्ति को गांव छोड़ने के लिए कुछ लोग धमका रहे हैं. इसके चलते मामले की शिकायत पीड़ित ने पथरोटा पुलिस से की है.
एक विवाद से फैला शक
अशोक आसरे ने पुलिस को बताया कि साल 2015 में उसने मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान बनाया है. तब छज्जा डालने को लेकर गांव के ही हरिदास आसरे की पत्नी सुमनबाई से उसका विवाद हुआ था. उसके बाद से सुमन बाई और उसकी छोटी बच्ची ने गांव में यह अफवाह फैला दी कि वह जादू टोना करता है. गांव के कुछ लोग उनकी बात में आकर संदेह करने लगे और परेशान करने लगे.
अशोक ने बताया कि बीते 3 मई को रात करीब 8 बजे अंकित यादव, सोनू यादव, सतीश यादव, गोलू आसरे, विक्की, गुल्लू, दीपक, रवि और छगन ने उसके और परिवार के साथ मारपीट भी की थी. 4 मई को सोनू यादव ने गांव के सभी लोगों को इकठ्ठा कर मुझे भी बुलाया. मैंने पूछा कि इस अंधविश्वास का हल क्या है, तो सभी ने हनुमान मंदिर में कसम खाने को कहा. जिसके चले सरपंच और ग्रामीणों के सामने कसम खाई, इसके बावजूद ग्रामीणों ने अविश्वास करते हुए कहा कि तुम जादू-टोना करते हो. अशोक ने कहा कि उनकी धमकियों और प्रताड़ना से वह और उसका परिवार भयभीत है. ये लोग जानलेवा हमला कर सकते हैं, जिसके चलते अशोक ने सुरक्षा की मांग की है.