होशंगाबाद। जिले की सिवनी मालवा जनपद पंचायत सीईओ दुर्गेश कुमार भूमरकर के खिलाफ आजाद नगर के ग्रामीणों ने एकत्रित होकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम रविशंकर राय को सौंपा. वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सीईओ ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायत हटाने के लिए दबाब बनाया और अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी.
सीईओ ने दी ग्रामीण को जान से मारने की धमकी, लोगों ने एसडीएम से की शिकायत - District Panchayat CEO
होशंगाबाद के सिवनी मालवा में ग्रामीणों ने जनपद पंचायत सीईओ दुर्गेश कुमार भूमरकर के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
बता दें कि ग्राम पंचायत बराखड़ कला के अंतर्गत आने वाले आजाद नगर में लंबे समय से नाली का निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा था. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन पर की थी. जिसके बाद नाली निर्माण का काम शुरू कर दिया गया था. उसके बाद अचानक आजाद नगर के ग्रामीण ये आरोप लगाते हुए तहसील कार्यालय पहुंच गए कि जनपद सीईओ दुर्गेश भूमरकर नाली का निर्माण कार्य पूरा होने के पहले ही सीएम हेल्पलाइन की शिकायत बंद करने के लिए दवाब बना रहे हैं. वहीं मना करने पर अभद्रता करने लगे.
शिकायतकर्ताओं की मांग है कि यदि जल्द ही सीईओ पर कार्रावाई करते हुए निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया. तो हरदा होशंगाबाद मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर आंदोलन किया जाएगा. वहीं जनपद सीईओ दुर्गेश भूमरकर का कहना है कि निर्माण कार्य शुरू किए जाने के चलते शिकायत बंद करने के लिए कहा गया था लेकिन ग्रामीण अभद्रता पर उतारू हो गए थे.