मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाघिन के डर के साए में जी रहे ग्रामीण, एसडीएम से लगाई मदद की गुहार - एसडीएम ऑफिस

होशंगाबाद के सोहागपुर में बाघ के डर से ग्रामीण एसडीएम ऑफिस पहुंचे. जहां उन्होंने एसडीएम को बाघिन को जल्द पकड़ने के लिए ज्ञापन सौंपा है.

villagers-in-hoshangabad-have-submitted-memorandum-to-sdm
ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Feb 15, 2020, 8:57 PM IST

Updated : Feb 15, 2020, 10:42 PM IST

होशंगाबाद। सोहागपुर तहसील के 12 से ज्यादा आदिवासी गांव में इन दिनों बाघिन की दहशत में ग्रामीण दिखाई दे रहे हैं. कई आदिवासी गांवों के लोगों ने एसडीएम ऑफिस पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है.

ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

इन दिनों बांधवगढ़ से बाघ और बाघिन को सोहागपुर के जंगलों में छोड़ा गया था. जो अब गांव के आसपास खेतों में दिख रहे हैं. जिसकी वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने आज एसडीएम ऑफिस पहुंचकर कलेक्टर से गुहार लगाई है कि जल्द ही बाघिन को पकड़ा जाए.

ग्रामीणों ने कहा कि बाघिन के डर से कहीं जा नहीं पा रहे हैं. वहीं खेत में लगी गेहूं की फसल भी खराब हो रही है. ग्रामीणों ने वन विभाग को अल्टीमेटम दिया है कि अगर बाघ से किसी भी ग्रामीण की मौत होती तो उसे एक करोड़ रुपए और घायल को 20 लाख रुपए दिए जाए. साथ ही वन विभाग से उन्होंने मांग की है जल्द ही बाघिन को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाए. जिससे ग्रामीणों में हो रही दहशत कम हो सके.

Last Updated : Feb 15, 2020, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details