होशंगाबाद।रेत माफिया (SAND MAFIA) धड़ल्ले से रेत का खनन कर रहे हैं, वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है, उनकी जमीन पर भी कब्जा कर लिया गया है, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने विधायक प्रेमशंकर वर्मा से की. ग्रामीणों का आरोप है ठेकेदारों उनके गुंडों ने जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है, आए दिन रेत का अवैध खनन करते हैं. प्रशासन भी इन्हें रोकने में कामयाब नहीं हो पा रहा है.
रेत माफिया के खिलाफ विधायक को सौंपा ज्ञापन
जिले की सिवनी मालवा तहसील में इन दिनों रेत खदान के ठेकेदार और उनके गुंडों के दहशत से ग्रामवासी डरे और सहमे हुए हैं . जब से रेत खदान में रेत की निकासी शुरू हुई है. तब से रेत खदान के संचालक और उनके गुंडों ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया. दिन-रात बड़ी बड़ी मशीनों से रेत की अवैध निकासी को लेकर संबंधित थाने और प्रशासन से लगातार शिकायत की जा रही है. रेत ठेकेदार की दबंगई के चलते पूरा प्रशासन मौन बना हुआ है. बैठक के दौरान गांव पापन के सरपंच सहित ग्रामीणों ने इकट्टा होकर विधायक को ज्ञापन सौंपा. विधायक से चर्चा के दौरान बताया की रेत ठेकेदार ने प्रधानमंत्री योजना के तहत बनी सड़कों पर रेत से भारी डंपर से रेत के निकाल रहे हैं. रेत ठेकेदार के गुंडों की मनमानी और दहशतगर्दी की लिखित शिकायत विधायक प्रेमशंकर वर्मा से की गई.