होशंगाबाद।होशंगाबाद जिले के भेला गांव में अपनी ड्यूटी कर रहे रोजगार सहायक को काम करने से रोकने और उसको धमकी देने का मामला सामने आया है. जिसके चलते सभी रोजगार सचिवों और पंचायत सीईओ ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है.
जहां एक ओर पूरा प्रशासनिक अमला रिपेयरिंग जोन में काम कर रहा है, इस काम में जमीनी स्तर पर ग्राम रोजगार सहायक अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं. लेकिन अपनी सरकारी ड्यूटी निभा रहे रोजगार सहायक को ग्राम के ही असामाजिक तत्वों की हरकतों का सामना करना पड़ा. ऐसा ही एक मामला जिले के सिवनी मालवा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम भेला में सामने आया, जहां रिपेयरिंग जोन में काम कर रहे ग्राम रोजगार सहायक विष्णु प्रसाद यदुवंशी को गांव के ही रहने वाले रामराज ने धमकी दी और काम करने से रोका.
ग्राम रोजगार सहायक ने आरोप लगाया है कि वो रिपेयरिंग का काम करके आ रहे थे तभी रामराज कीर ने उन्हें धमकी देते हुए रोका और मारपीट करने की कोशिश की. इसके बाद गुस्साए सभी रोजगार सहायक सिवनी मालवा थाना पहुंचे. पूरे घटनाक्रम की सूचना जनपद पंचायत सीईओ दुर्गेश कुमार भूमरकर को भी दे दी गई थी. रोजगार सहायकों के थाने में पहुंचते ही जनपद पंचायत सीईओ भी थाने में पहुंच गए, जहां उन्होंने पूरे घटनाक्रम से थाना प्रभारी को अवगत कराया.
ग्राम रोजगार सहायकों ने थाना सिवनी मालवा में आरोपी रामराज कीर की शिकायत करते हुए मामला दर्ज करने की मांग की है. ग्राम रोजगार सहायकों का कहना है कि अगर जल्द ही इस तरह आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो हमें काम करने में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, साथ ही आने वाले समय में ब्लॉक स्तर पर ज्ञापन भी दिए जाएंगे.