होशंगाबाद । जिले के पिपरिया में विश्व हिंदू परिषद नेता रवि विश्वकर्मा की हत्या का वीडियो सामने आया है. वीडियो में पांच हमलावरों ने रवि की कार पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. और फिर रवि की गोली मारकर हत्या कर दी. मर्डर का वीडियो पास से गुजर रहे एक वाहन चालक ने बना लिया. मामला शुक्रवार करीब शाम 6 बजे अंडर ब्रिज के नजदीक का है. रवि अपने दोस्त के साथ कार से जा रहा था, जहां पर रवि की कार को हमलावरों ने योजना बनाकर रोक लिया.
विहिप नेता की हत्या का वीडियो वायरल, पहले कार पर हमला फिर गोली मारकर मर्डर - VHP leader murder video viral
जिले में विश्व हिंदू परिषद के नेता की हत्या का वीडियो सामने आया है. पांच हमलावरों ने नेता की कार को रोककर डंड़ों से पहले हमला कर दिया. फिर रिवॉल्वर से गोली चला दी. मर्डर से इलाके में डर का माहौल है, फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
हमलावरों ने पहले कार पर डंडों से हमला किया, वहीं पीछे से गोली मार दी, जिसमें रवि की मौके पर ही मौत हो गई है. मामले के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. एक दिन बाद वारदात का वीडियो सामने आया है. रवि राजनीति से जुड़ा हुआ था, साथ ही बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम करता था. फिलहाल मामले के बाद से ही 6 हमलवार मौके से फरार हो गए, जिनको पकड़ने के लिए SP ने तीन दल की 15 लोगों की टीम आरोपियों की तलाश में लगाई है.
हत्या में 8 लोगों पर मर्डर के तहत FIR दर्ज की गई है. आरोपियों में मुन्ना गुर्जर, संजू गुर्जर, नीतू बरसोड, अब्बू तिवारी, अभिषेक चौरसिया, अज्जू और अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.