नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगातार वन्यजीवों मे बढ़ोतरी हो रही है, जिसके चलते पर्यटकों को रोमांच भी मिला है. वहीं एसटीआर के टाइगर रिजर्व क्षेत्र में पर्यटकों को रोमांचित करने वाले शानदार नजारे भी कमरे में कैद होते रहते हैं, फिलहाल ऐसे ही 2 बाघों का एक वीडियो प्रबंधन ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया गया है. इस वीडियो में दो बाघों की चहलकदमी देखी जा सकती है, फिलहाल इस वीडियो को देख टाइगर लवर काफी रोमांचित महसूस कर रहे हैं.
बाघों की चहलकदमी का वीडियो:दरअसल एक वीडियो जिसमें दो बाघ जंगल के रास्तों में अठखेलियां करते हुए नजर आ रहे हैं, इस 11 सेकंड के इस वीडियो में दोनों बाघ रास्तों पर चहलकदमी करते हुए दिखाई दे रहे हैं, इसमें एक बाघ नीचे सड़क पर बैठा हुआ है, तो वहीं दूसरा आसपास में ही चलते हुए दिख रहा है. ये नजारा देख ये नजारा देख सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की सड़कों पर पर्यटक भी कुछ समय के लिए रुक गए, कुछ पर्यटकों ने इसका वीडियो अपने कैमरे में भी कैद किया है. फिलहाल वीडियो को प्रबंधन ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर भी शेयर किया है.