मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद में युवक की बेरहमी से पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - beating fiercely

होशंगाबाद जिले में एक सरदार के साथ तीन युवक मारपीट कर रहे हैं जिसका सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ है. पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की है.

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

By

Published : Oct 11, 2019, 12:59 PM IST

होशंगाबाद। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक सरदार की तीन लोग मिलकर जमकर पिटाई कर रहे हैं, वहीं युवक बचाने के लिए गुहार भी लगा रहा है. युवक के साथ मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

जानकारी के अनुसार पीड़ित ने पुलिस थाने मे रिपोर्ट लिखवाई है. पीड़ित सरदार सोनू सिकलीकर ने बालागंज निवासी रिंकू कुचबंदिया,मुक्कू कुचबंदिया,सुनील कुचबंदिया पर मारपीट का आरोप लगाया है. घटना 6 अक्टूबर की बताई जा रही है.

शिकायतकर्ता का आरोप है कि जबरदस्ती गाड़ी पर बैठाकर घर ले जाकर आरोपियों ने मारपीट की थी, जिसके बाद आरोपियों ने सोशल मीडिया में पिटाई का वीडियो वायरल कर दिया. पीड़ित ने 10 अक्टूबर को देर शाम कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details