मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीच रोड हुई जमकर मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - होशंगाबाद

होशंगाबाद में नए साल की रात युवती से छेडछाड के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Video of beating
पिटाई का वीडियो वायरल

By

Published : Jan 2, 2021, 6:59 PM IST

होशंगाबाद। इन दिनों इटारसी का एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जब वीडियो की हकीकत सामने आई तो यह वीडियो इटारसी के राजहंस होटल के पास का निकला. पुलिस ने बताया कि नए साल की रात युवती से छेडछाड के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. पुलिस ने बताया हमारे पास दोनों पक्षों से कोई भी शिकायत दर्ज करने नहीं पहुंचा है. पुलिस ने बताया कि यह घटना नये साल की रात की है. युवती से छेडछाड से शुरू हुई थी. दोनों पक्षों की ओर से कोई शिकायत थाने में नहीं की गई है.

पिटाई का वीडियो वायरल

जमकर बेल्ट से मारपीट

खास बात यह कि घटना वहां हुई है, जहां से चार कदम की दूरी पर यातायात पुलिस की चौकी है. रात में पुलिस की गश्त रहती है, इसके बावजूद दोनों पक्षों में जमकर बेल्ट से मारपीट होती रही. झगडे में महिला और दो गुटों के लोग एक दूसरे को बेल्ट से मारते दिख रहे हैं, महिला बेल्ट से मरने वाले युवक को रोकती नजर आ रही है. वहीं एक युवक की झगडे़ में शर्ट फट गई और वह बनियान में दिख रहा है.

वहीं अभी तक पुलिस में इस तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. पुलिस ने बताया कि दो पक्षों में झगडे की जानकारी मिली थी. किसी के साथ छेडछाड के बाद मारपीट हुई थी. इससे ज्यादा जानकारी हमें नहीं हैं. जब मामला थाने आया नहीं तो क्या जानकारी दें.

नोट: ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details