मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नेमावर हत्याकांड प्रोटेस्ट पर वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह को घेरा, कहा- राज्यपाल के खिलाफ प्रर्दशन बड़े ही दुर्भाग्य की बात - होशंगाबाद में दिग्विजय सिंह पर वीडी शर्मा का बयान

नेमावर हत्याकांड को लेकर कांग्रेस द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन (vd sharma statement on digvijay singh in hoashangabad) को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को घेरा. उन्होंने कहा कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि राज्यपाल के खिलाफ इस तरह के शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है.

vd sharma
वीडी शर्मा

By

Published : Jan 11, 2022, 5:38 PM IST

होशंगाबाद।जिले के इटारसी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (vd sharma statement on digvijay singh in hoashangabad) ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिह पर जमकर निशाना साधा. इटारसी के नव निर्मित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय का उद्घाटन में आये थे. उन्होंने कहा कि आज महामहिम राज्यपाल मंगूभाई के खिलाफ जिस प्रकार के शब्दों का उपयोग कांग्रेस के नेतृत्व में किया गया. यह बड़े ही दुर्भाग्य का विषय है.

जानें क्या बोले वीडी शर्मा

माहौल बिगाड़ने की हो रही कोशिश: वीडी शर्मा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने नेमावर में दलित बेटी के साथ हुई घटना को गंभीर बताया है. नेमावर की घटना के सभी आरोपी जेल चले गये हैं. सीएम शिवराज सिंह सीबीआई जांच (cbi probe in nemawar case) करा रहे हैं. मंगलवार को दिग्विजय सिंह और सज्जन सिंह ने राज्य भवन की भीड़ एकत्रित कर प्रदेश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है.

दीमक हैं दिग्विजय सिंह! मीडिया की वजह से जिंदा है कांग्रेस, 12 जनवरी को 5.26 लाख बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार: गृह मंत्री

साथ ही महामहिम राज्यपाल (congress protest against mp governor) के खिलाफ जो शब्दों का उपयोग किया, उससे पूरा एमपी आक्रोशित है. इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और सज्जन सिंह ने राज्यपाल मुर्दाबाद और कोरोना के डर से बाहर नहीं की बात की है. आज उससे पूरे प्रदेश में आक्रोश का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details