मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबादः भैरोपुर गांव के सरपंच पर भ्रष्टाचार का आरोप, ग्रामीणों ने SDM से की शिकायत - Corruption in Seoni Malwa Gram Panchayats

होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा जनपद पंचायत तहत आने वाली ग्राम पंचायत भैरोपुर के स्थानीय सरपंच पर सरकारी कामों में भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. जिसमें सरपंच सचिव से लेकर जनपद पंचायत के अधिकारियों की मिलीभगत है. मामले की शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम से की है.

Hoshangabad
Hoshangabad

By

Published : Sep 16, 2020, 4:07 PM IST

होशंगाबाद। जिले के सिवनी मालवा तहसील के तहत आने वाले भैरोपुर गांव के सरपंच पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. ग्रामीणों ने मालले की शिकायत एसडीएम से की है. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में सबसे ज्यादा फर्जी मजदूर चलाने वाली ग्राम पंचायत के भैरोपुर है. जिसके बाद स्थानीय लोग सरपंच के खिलाफ लामबंद हुए थे और ग्राम पंचायत का घेराव कर प्रदर्शन किया था. भ्रष्टाचार का ये खेल सरपंच सचिव से लेकर जनपद पंचायत के अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा है.

हाल ही में एक सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हुआ है जिसने पंचायतों में सरकारी योजनाओं के पैसों के दुरूपयोग और भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी है. वायरल वीडियो में सरपंच सचिव खुले शब्दों में जनपद पंचायत सीईओ को पैसे देने की बात ग्रामीणों से कह रहे हैं. मामला भैरोपुर ग्राम पंचायत का हैं जहां ग्राम में चल रही सरकारी योजनाओं में सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक पर भ्रस्टाचारी के आरोप को लेकर ग्रामीणजनों ने पंचायत भवन का घेराव कर प्रदर्शन किया था. जिसके बाद से ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया था, ग्राम भैरोपुर पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यो में भ्रष्टाचार होने की शिकायत मिलने पर जिला जनपद पंचायत सीईओ मनोज सरयाम ने तत्काल एसडीएम डीएन सिंह को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए है.

भैरोपुर ग्राम पंचायत में ग्रामीण द्वारा जहा सरपंच सचिव पर भ्रस्टाचार के आरोप लगाए है. वहीं दूसरी ओर वायरल वीडियो में सरपंच सचिव जनपद पंचायत सीईओ को पैसे देने की बात सामने आ रही है. यह जनपद पंचायत सीईओ की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा रही है. अब ये सब जांच का विषय है कि सरपंच सचिव ने जनपद पंचायत सीईओ को किस लिए पैसे दिए. ग्रामीणों की माने तो ग्राम पंचायत में सभी की मिली भगत से भ्रष्टाचार हो रहा है, ग्रामीणों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details