होशंगाबाद। वैश्य महासम्मेलन मप्र के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता इटारसी पहुंचे. यहां संगठन के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. इटारसी के नेशनल हाइवे स्थित साईंकृष्णा रिसोर्ट में संगठन के सदस्यों ने उनसे मुलाकात कर आत्मीय स्वागत किया.
इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार बेहतर काम कर रही है. पिछले 15 महीने के कांग्रेस के कार्यकाल में प्रदेश का विकास ठप हो गया था. कोरोना काल के बावजूद बीजेपी की सरकार ने इसे वापस पटरी पर किया है. प्रदेश की दिशा और दशा दोनों बदली है.
बीजेपी ही विकास कर सकती है
उन्होंने कहा कि जब दिग्विजय सिंह की सरकार थी तो न तो प्रदेश में बिजली थी, ना सड़क. पानी भी पर्याप्त नहीं मिलता था. मूलभूत समस्याओं के न मिलने से तंग आकर जनता ने बीजेपी को चुना. जब नई पीढ़ी को मतदान का अधिकार मिला तो उनको दिग्विजय सिंह के शासनकाल का पता तक नहीं था. उन्होंने भरपूर बिजली देखी, अच्छी सड़कें देखीं और भरपूर पानी मिला. उनको लगा कि हर पार्टी ऐसा ही विकास करती है. कांग्रेस को अवसर दिया, लेकिन पार्टी ने अपने ही कर्मों से सरकार गंवाई और उपचुनाव में प्रदेश का युवा समझ गया कि बीजेपी ही विकास कर सकती है, फिर से बहुमत दे दिया.
हरदा: वैश्य समाज के कैलेंडर का हुआ विमोचन
नर्मदापुरम नाम, की घोषणा पूर्व में भी दो बार हुई, अब भी यह बदलाव होगा, या नहीं? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले घोषणा नहीं हुई थी, तब कहा था कि हम यह करेंगे. अब कर दिया है. इसकी पूर्ण प्रक्रिया होती है, प्रदेश से केन्द्र के पास जाएगा. नगरीय निकाय चुनाव के लिए पार्टी टिकट में दावेदारी पर कहा कि सबका अधिकार है कि वह टिकट मांगे. लेकिन, जब किसी एक को टिकट मिल जाती है तो बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता उसके लिए काम करने लगता है.