होशंगाबाद। पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की तीन बाइक बरामद की हैं. सोहागपुर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह कुल्हारा ने बताया कि फरियादी मुकेश साहू निवासी शोभापुर की मोटरसाइकिल 26 अगस्त को तेजस्विनी हॉस्पिटल के सामने से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी की गई थी.
होशंगाबाद में वाहन चेकिंग के दौरान दो चोर गिरफ्तार, तीन बाइक जब्त
होशंगाबाद पुलिस ने चेकिंग अभियान में दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की तीन बाइक जब्त की हैं. पढ़िए पूरी खबर..
दो बाइक चोर गिरफ्तार
फरियादी की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया गया था. जिसकी विवेचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के निर्देशन में की जा रही थी. पुलिस के मुताबिक वाहन चेकिंग के दौरान दशरथ नागवंशी और साबिर को रोककर पूछताछ की गई तो बाइक चोरी होने की बात सामने आई.
पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों के पास से तीन बाइक जब्त की गई हैं. दोनों आरोपियों को सोहागपुर न्यायालय में पेश किया गया.