होशंगाबाद। कोरोना के चलते जहां पूरे देश में लॉकडाउन है. वहीं चोर भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान भी लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं चोरी के मामले जिले के इटारसी शहर में बारह बंगला क्षेत्र और जयस्तंभ के पास आजाद चौक से सामने आया है. जहां चोरों ने लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए गली में एक दुकान ताला तोड़कर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया.
लॉकडाउन में दो दुकानों में चोरी, लाखों का माल पार - होशंगाबाद न्यूज
होशंगाबाद के इटारसी में लॉकडाउन के दौरान चोरों ने दो दुकानों में चोरी कर ली और लाखों के माल पर हाथ साफ कर लिया. पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.
बता दें की चोरों ने बैग की दुकान का सारा माल साफ कर दिया वहीं बारह बंगला में एक कारखाना से इंडक्शन, इलेक्टॉनिक बिल मशीन सहित अन्य सामग्री उड़ा ली है. जानकारी के अनुसार चोरों ने दो दिनों के अंदर 12 बंगला स्थित एक खानपान ठेकेदार के कारखाने और आजाद चौक के एक बैग हाउस में ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का सामान गायब कर दिया.
वहीं आजाद चौक स्थित अनुराग बैग हाउस से बैग और सूटकेस चोरी हुए हैं. कारखाने से करीब सवा लाख का माल चोरों ने उड़ाया है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक कांटा, बिल मशीन, दो इंडक्शन सहित कई पेटियां चिप्स, बिस्किट, नमकीन और मैंगो जूस के कोल्ड ड्रिंक के बॉक्स गायब हुए हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.