होशंगाबाद। इटारसी के सनखेड़ा नाका में कोरोना से दो लोगों की मौत होने से हड़कंप मच गया. वहीं नौ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बताया जा रहा है कि पथरोटा एमपीईबी के एई विनोद चौधरी की भोपाल में कोरोना के इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं इटारसी के एक डॉक्टर का परिवार कोरोना पॉजीटिव मिला है.
इटारसी में कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत, 9 नए मरीज मिले
इटारसी में कोरोना से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है. वहीं 9 नए कोरोना मरीज मिले हैं.
शहर में एक के बाद कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से इटारसी में 300 कोरोना मरीज आ चुके हैं. इनमें से कुछ को डिस्चार्ज किया जा चुका है. बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए जिले में कम कोरोना संक्रमित मरीजों को अब होम आइसोलेट किया जा रहा है.
एसडीएम सतीश राय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की नई गाइडलाइन के मुताबिक कम संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट के निर्देश मिले हैं. इटारसी में 24 लोगों को होम आइसोलेट किया गया है. वहीं कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंस के साथ-साथ साबुन और सेनेटाइज करने की सलाह दी जा रही है.