होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी अंतर्गत रविवार को अलग-अलग ट्रेनों से 2 यात्री गिर गए. दोनों को गंभीर हालत में होशंगाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से एक यात्री की हालत गंभीर बनी हुई है. एक घायल यात्री का एक पैर का पंजा काटना पड़ा. दरअसल रविवार को इटारसी जंक्शन अंतर्गत चलती ट्रेन से यात्रियों के गिरने की दो घटनाएं सामने आईं हैं.
ट्रेन से गिरने से 2 यात्री घायल, एक का पैर का पंजा कटा, दूसरे की हालत गंभीर - Itarsi Junction, Hoshangabad
होशंगाबाद के इटारसी जंक्शन अंतर्गत दो विभिन्न ट्रेनों से दो यात्री गिर गए. दोनों यात्रियों को एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है. हादसे में एक घायल यात्री का पैर का पंजा काटना पड़ा वहीं दूसरे की हालत गंभीर है.
ट्रेन से गिरे दो यात्री
हादसे में एक बुजुर्ग दिलीप कुमार नई दिल्ली के रोहणी सेक्टर 3 के रहने वाले हैं. दिलीप के पैर का पंजा काटना पड़ा. दूसरा घायल रीवा के विनय कुमार उपाध्याय एक प्राइवेट कंपनी के अधिकारी हैं. विनय सतना जाते समय ट्रेन से गिर गए. दोनों घायलों का इलाज नर्मदा अस्पताल में चल रहा है. घटना हरदा से इटारसी के बीच हुई.