होशंगाबाद। शहर की देहात थाना पुलिस, माइनिंग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने नर्मदा के घाट पर अवैध रेत खनन करते माफियाओं को धर दबोचा है. टीम ने गुरूवार दिन भर जिले में कई जगहों पर कार्रवाई कर 6 डंपर और 5 ट्रैक्टर ट्रॉली भी जब्त किए हैं. फिलहाल पकड़े गए माफियाओं पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
रेत उत्खनन करते दो माफिया गिरफ्तार, 6 डंपर और 5 ट्रैक्टर ट्रॉली भी जब्त - टीआई आशीष पंवार
होशंगाबाद के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने कार्रवाई कर दो रेत माफियाओं को गिरफ्तार किया है, साथ ही 6 डंपर और 5 ट्रैक्टर ट्रॉली भी जब्त किए हैं.
![रेत उत्खनन करते दो माफिया गिरफ्तार, 6 डंपर और 5 ट्रैक्टर ट्रॉली भी जब्त Two mafia arrested while excavating sand in hoshangabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5733458-thumbnail-3x2-img.jpg)
दो रेत माफिया गिरफ्तार
दो रेत माफिया गिरफ्तार
देहात थाना टीआई आशीष पंवार ने बताया कि खर्रा घाट पर रेत के अवैध खनन की सूचना मिली थी, जिसके बाद राजस्व और खनिज विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो लोगों को पकड़ लिया है, वहीं मौके से दो अन्य आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है.
बता दें कि पकड़े गए दोनों ही आरोपियों माखन और अशोक के खिलाफ अवैध वसूली समेत कई मामले होशंगाबाद थाने में दर्ज है. पुलिस फिलहाल दोनों ही आरोपियों को कोर्ट में पेश की जहां से उन्हें अदालत ने जेल भेज दिया है.
Last Updated : Jan 16, 2020, 8:31 PM IST