मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार दो लोगों की मौत, एक घायल - सेमरीहरचंद पुलिस

होशंगाबाद जिले के सेमरीहरचंद थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

People take the injured for treatment
घायल को इलाज के लिए ले जाते लोग

By

Published : Jul 2, 2020, 1:31 AM IST

होशंगाबाद।जिले के सोहागपुर के पामली रोड पर एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक बाइक पर तीन लोग बैठे थे. जिसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सोहागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

सेमरीहरचंद पुलिस ने बताया कि हादसे में मुकेश अहिरवार निवासी मुहासा रायसेन, सोनू धनसिंह बम्होरी निवासी रायसेन की मौके पर मौत हो गई. जबकि विनय दयालु ग्राम भारकच्छ निवासी रायसेन को 108 एम्बुलेंस की मदद से सोहागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया था. लेकिन विनय की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया. सेमरीहरचंद पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शवों को सोहागपुर के मरचुरी रूम में भेज दिया. पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांज शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details