इटारसी में पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे, दिन भर प्रभावित रहा ऑपरेटिंग सिस्टम - होशंगाबाद इटारसी
इटारसी जंक्शन पर कटनी पैसेंजर ट्रेन के रैक को वाशिंग साइड में ले जाते वक्त दो कोच पटरी से उतर गये. जिसकी वजह से जंक्शन पर ऑपरेटिेंग की व्यवस्था दिन भर प्रभावित रही.
इटारसी में पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे, दिन भर प्रभावित रहा ऑपरेटिंग सिस्टम
होशंगाबाद। इटारसी में कटनी पैसेंजर के दो कोच पटरी से उतर गए. इस घटनाक्रम में 2 घंटे तक जबलपुर रूट की सारी ट्रेनें रुकी रही. पैसेंजर कोच के बफर उलझने की घटना सामने आई है. जिसके बारे में रेलवे के अधिकारी जांच कर रहे हैं. हालांकि, जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त ट्रेन में पैसेंजर नहीं थे. यदि यात्रियों के सवार होने के दौरान ये घटना होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.