होशंगाबाद।नर्मदा नदी के हर्बल पार्क घाट पर फोटो शूट के चक्कर में अचानक तीन युवा गहरे पानी में उतर गए. बहाव तेज होने के कारण तीनों बच्चे खुद को संभाल नहीं सके और डूबने लगे. इस दौरान एक नाव चालाक की बच्चों पर नजर पड़ गई, लेकिन जब तक वह उन्हें बचाने पहुंचा तब तक दो बच्चे बहाव में कहीं दूर बह गए. हालांकि एक बच्चे को नाव चालाक ने जरूर बचा लिया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. दूसरी तरफ होमगार्ड जवानों ने दो बच्चों की तलाश शुरू कर दी है.
फोटो शूट के लिए गए थे 5 बच्चे
शहर के रसूलिया स्थित मारुति नगर के 5 बच्चे दक्ष खरे, राज ठाकुर, नाव्या गौर, शुभ और अर्पण सुबह करीब 6 बजे घर से फोटो शूट के लिए निकले. पांचों ने पहले बुधनी स्थित सत कुंडा में फोटो शूट किया. इसके बाद करीब 12 बजे दक्ष खरे, राज ठाकुर और नाव्या गौर होशंगाबाद के हर्बल पार्क घाट चले गए. तीनो बच्चे वहां Facebook Live और फोटो शूट कर रहे थे. इस दौरान अचानक वह गहरे पानी पर उतर गए और डूबने लगे.