मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानलेवा फोटो शूट! 3 बच्चे नर्मदा के गहरे पानी में उतर कर रहे थे Facebook LIVE, तेज बहाव में 2 बहे, 1 को बचाया गया - फोटो शूट के दौरान दो युवा डूबे

होशंगाबाद के हर्बल पार्क घाट पर तीन युवा फोटो शूट के लिए गए हुए थे. इस दौरान अचानक वह गहरे पानी में उतर गए और डूबने लगे. हादसे में एक बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि दो बच्चे बह गए जिनका ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि फोटो शूट के दौरान बच्चे जब नदी में उतरे तो Facebook LIVE करने में मशगूल थे.

two children drowned in narmada river
नर्मदा में गहरे पानी में उतरे तीन बच्चे

By

Published : Jul 5, 2021, 4:54 PM IST

Updated : Jul 5, 2021, 7:41 PM IST

होशंगाबाद।नर्मदा नदी के हर्बल पार्क घाट पर फोटो शूट के चक्कर में अचानक तीन युवा गहरे पानी में उतर गए. बहाव तेज होने के कारण तीनों बच्चे खुद को संभाल नहीं सके और डूबने लगे. इस दौरान एक नाव चालाक की बच्चों पर नजर पड़ गई, लेकिन जब तक वह उन्हें बचाने पहुंचा तब तक दो बच्चे बहाव में कहीं दूर बह गए. हालांकि एक बच्चे को नाव चालाक ने जरूर बचा लिया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. दूसरी तरफ होमगार्ड जवानों ने दो बच्चों की तलाश शुरू कर दी है.

नर्मदा में गहरे पानी में उतरे तीन बच्चे

फोटो शूट के लिए गए थे 5 बच्चे

शहर के रसूलिया स्थित मारुति नगर के 5 बच्चे दक्ष खरे, राज ठाकुर, नाव्या गौर, शुभ और अर्पण सुबह करीब 6 बजे घर से फोटो शूट के लिए निकले. पांचों ने पहले बुधनी स्थित सत कुंडा में फोटो शूट किया. इसके बाद करीब 12 बजे दक्ष खरे, राज ठाकुर और नाव्या गौर होशंगाबाद के हर्बल पार्क घाट चले गए. तीनो बच्चे वहां Facebook Live और फोटो शूट कर रहे थे. इस दौरान अचानक वह गहरे पानी पर उतर गए और डूबने लगे.

हादसों का दिन: मध्य प्रदेश के चार जिलों में बड़े हादसे, 6 लोगों की मौत

2 बच्चे नदी में बहे

तीनों बच्चे जब डूब रहे तो एक नाव चालक की नजर उनपर पड़ गई. नाव चालक जब तक उनको बचाने के पहुंचता तब तक राज ठाकुर और नाव्या गौर कहीं दूर बह गए थे. हालांकि दक्ष खरे को बचा लिया गया, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है. जानकारी के बाद दोनों बच्चों का सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. होमगार्ड जवान मौके पर मौजूद हैं.

Last Updated : Jul 5, 2021, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details