होशंगाबाद। पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने बंगाली कॉलोनी निवासी व्यापारी राजेन्द्र शर्मा के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर 2500 रूपये लूटकर फरार हो गए थे.
होशंगाबादः व्यापारी से लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी - Hoshangabad Loot
होशंगाबाद पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इन्होंने एक और साथी मिलकर वारदातो को अंजाम दिया था. तीसरा आरोपी फरार है.
आरोपी
पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले. जिसके बाद आरोपियों की पहचान हुई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभिषेक जोशी व शुभम कुमाडे को गिरफ्तार किया. हालांकि वारदात में तीन आरोपी शामिल थे. तीसरा आरोपी अभी फरार है. उसका नाम अनिल मेहरा बताया जा रहा है.आरोपी की तलाश की जा रही है.