मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस - आबकारी पुलिस होशंगाबाद

होशंगाबाद जिले की इटारसी तहसील में आबकारी पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से बाइक और अवैध शराब जब्त कर ली है.

Two accused arrested with illegal liquor
अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 11, 2020, 9:42 PM IST

होशंगाबाद। जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. जहां शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर आबकारी पुलिस ने इटारसी डोलरिया मार्ग पर बोरतलाई चौराहे के पास एक काले रंग की बाइक से अवैध शराब का परिवहन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. पुलिस ने बीयर की 12 बोतलें और देशी मदिरा प्लेन के 20 क्वार्टर जब्त किए हैं.

पुलिस ने दोनों आरोपी शैलेंद्र पिता राम विलास यादव निवासी ग्राम मिसरोद और राहुल पिता घासीराम पवार निवासी ग्राम मिसरोद के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों से अवैध शराब और वाहन अनुमानित कीमत रुपए 50 हजार रूपए जब्त कर ली गई है.

कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू इटारसी, आबकारी मुख्य आरक्षक केके चौरे और आरक्षक मदन सिंह रघुवंशी की अहम भूमिका रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details