मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद : अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार - होशंगाबाद अवैध शराब बिजनेस

होशंगाबाद में सोहागपुर थाना प्रभारी अजय तिवारी के अनुसार पुलिस ने दो आरोपियों को एक मोटरसाइकिल से कच्ची महुआ शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया है.

Hoshangabad
Hoshangabad

By

Published : Jun 21, 2020, 12:12 PM IST

होशंगाबाद। सोहागपुर जिले के पुलिस कप्तान संतोष सिंह गौर के मार्गदर्शन में एएसपी अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन और एसडीओपी शैलजा पटवा के कुशल नेतृत्व में सोहागपुर पुलिस ने लगातार सटोरियों-जुआरियों और अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की है.

इसी के तहत सोहागपुर थाना प्रभारी अजय तिवारी ने थाना सोहागपुर से एक मोटरसाइकिल से कच्ची महुआ शराब के साथ युवकों को गिरफ्तार किया है. काफी दिनों से इन युवकों के खिलाफ अवैध शराब को लेकर मुखबिर से सूचना मिल रही थी. पुलिस ने दोनों युवकों के पास से 60 लीटर अवैध शराब जब्त की है.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों से 60 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब जब्त कर, आरोपियों के खिलाफ धारा 34 (2) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक वीरेंद्र शुक्ला और समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है. सोहागपुर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों अवैध शराब माफिया सक्रिय हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details