होशंगाबाद। अवैध शराब के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. विशेष अभियान के क्रम में सोमवार आबकारी विभाग ने पिपरिया में अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 8 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है.
आठ पेटी अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार - illegal liquor in Pipariya of Hoshangabad
आबकारी विभाग ने पिपरिया में अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 8 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है.
आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में ग्राम गढ़ाघाट के पास, संडिया रोड पिपरिया में के पास ये कार्रवाई की गई, जहां एक कार में रखी हुई 8 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ मुड़ियाखेड़ा तहसील पिपरिया के मनीष पटेल और शुभम पटेल को मौके से गिरफ्तार किया गया है. जब्त शराब की कीमत लगभग 1 लाख रुपए आंकी गई है.
आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2 )का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और वाहन तथा शराब को राजसात करने की कार्रवाई प्रारंभ की गई.