मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई सरदार पटेल की जयंती, इंदिरा गांधी को भी किया गया याद - Indira Gandhi

सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर होशंगाबाद में कुर्मी समाज के साथ कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की.

tribute
इंदिरा गांधी और लौह पुरुष को अर्पित की पुष्पांजलि

By

Published : Oct 31, 2020, 6:25 PM IST

होशंगाबाद। शनिवार को कुर्मी समाज के साथ कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. माल्यार्पण करने के बाद कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया. इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम जिन दो व्यक्तिव को याद कर रहे हैं एक लौह पुरुष हैं तो दूसरी लौह महिला हैं. आज हम सरदार पटेल का जन्मदिवस एकता दिवस के रूप में मना रहे हैं. उन्होंने इस देश मे सभी रियासतों का विलय कर भारत के प्रजातंत्र को मजबूती दी और एकता व अखंडता के लिए काम किया.

इंदिरा गांधी और लौह पुरुष को अर्पित की पुष्पांजलि

ये भी पढ़ें-पुलिस कंट्रोल रूम में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस, SP ने दिलाई राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ

वहीं इंदिरा गांधी में दुनिया का भूगोल बदलने की शक्ति थी. उन्होंने विदेशी ताकतों को मुंहतोड़ जबाब दिया. इंदिरा गांधी ने पूर्वी पाकिस्तान को पाकिस्तान से तोड़ कर बांग्लादेश के निर्माण में अहम भूमिका निभाई. हम दोनों शख्सियत के बताए मार्ग का अनुसरण करें, यहीं उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details