सिवनी मालवा (नर्मदापुरम)। समाजसेवी महेंद्र नामदेव ने बताया कि भोपाल में इंजिनयरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र निशांक की मौत बहुत ही दुखद है. जिस परिस्थिति में युवक का शव मिला है, वो बहुत ही संदिग्ध है और उसको साधारण नहीं ले सकते है. उसके मोबाइल से जो मैसेज आये हैं, वो चिंताजनक हैं. हमारे जो बच्चे भोपाल में पढ़ रहे हैं, उन सबके लिए ये चिंता का विषय है. छोटी -छोटी बातों पर बच्चों का चले जाना हम सब के लिए बहुत दुःख का विषय है.
मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग :लोगों ने प्रशासन से निवेदन करते हुए कहा है कि यह भारत के भविष्य का सवाल है. इसको सिर्फ घटना या दुर्घटना में बांधकर नहीं देखें. इसकी सच्चाई समाज के सामने आये ताकि जिन माता- पिता के बच्चे बाहर रहकर पढ़ रहे हैं, वो सुरक्षित रहे. वहीं, कन्हैया बाथव ने बताया कि हमें नहीं पता कि ये हत्या है या आत्महत्या. हम प्रशासन से सिर्फ इतनी मांग करते हैं कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाए. इस अवसर पर तरुण ठाकुर, आकश यादव, विवेक बाथव, लच्छु बाथव, नवीन बाथव, जीतेन्द्र बाथव, सिद्धू बाथव सहित अन्य नगरवासी उपस्थित रहे.