होशंगाबादः धूमधाम से मनाया गया कजलियां पर्व, आदिवासियों ने जमकर किया नृत्य - tribals fesitival
होशंगाबाद के इटारसी में आदिवासी समुदाय द्वारा धूम धाम से कजलियां पर्व मनाया गया. आदिवासियों ने पारंपरिक तरीके से नृत्य कर एक दूसरे को कजलियां पर्व की शुभकामनाएं दी.
होशंगाबादः धूमधाम से मनाया गया कजलियां पर्व
होशंगाबाद। जिले के इटारसी में आदिवासी समुदाय द्वारा रक्षाबंधन के दो दिन बाद धूम धाम से कजलियां पर्व मनाया गया. इस अवसर पर युवाओं ने जमकर डंडा डांस किया और एक दूसरे को कजलियां पर्व की बधाई दी.